DCA Course kya hai : DCA Course कैसे करे जानिए पूरी जानकारी! (In Hindi)

अज के Digital समय में कंप्यूटर का इस्तेमाल हर जगह होने लगा है चाहे वो Bank हो या Office या फिर Education अब हर जगह कोम्पुतेर्स का Use होता है अब कंप्यूटर की जानकरी और कोम्पुतेर्स Skills को सीखना बहुत जादा ज़रूरी हो गया है, और दिन बा दिन कोम्पुतेर्स Skills की Demand बढती जा रही है, तो अगर आप इन बढती Demand कोम्पुतेर्स Skills को सीखना चाहते और साथ ही साथ अपने Career को एक नई उचाई पर ले जाना चाहते है,
तो DCA (Diploma In Computer Application) Course आपके लिए एक बहुत अच्छा Option है, DCA Course में कंप्यूटर के Basic और Advance Knowledge सिखाये जाते है वो भी कम से कम समय में और ये Course Student हो या Employ दोनों के लिए Best है, आज हम इस Blog Article में DCA Course क्या है इसकी Duration कितनी है पूरी जानकारी बताएँगे!
#DCA Course kya hai?
DCA यानि (Diploma In Computer Application) यह एक Short-Term Diploma Course है, जिसको 6 महीने या एक साल के अन्दर पूरा सिख सकते है, इस के अन्दर आपको कंप्यूटर की Basic से लेकर Advanced तक की Knowledge दी जाती है, और इस Course में आपको MS Word MS Excel, MS PowerPoint, और Internet और कंप्यूटर के Application और Software की Basic Knowledge दी जाती है!
DCA Course को कैसे सीखे!
अगर आप इस Course में Interested है, तो इस Course को सिखने के लिए अपने शहर के कोई एक अच्छे Institute में Admission ले और Admission से पहले ही ज़रुँरी Document को Prepare कर ले फिर Daily अपने Classes को Attend करे और साथ ही में Practical करने पर जादा ध्यान दे DCA Course एक बहुत अच्छा Option है,
जिसमे आपको कम Time में कंप्यूटर की Knowledge और Skill सीखने को मिलता है, और आज कल तो इस Digital समय में आप Online Learning Platforms ज़रिये DCA Course कर सकते है, और आपको ऑनलाइन ही Certificate मिल जाता है, इस Course को Online सीखने का फायदा ये है की दिन या रात में जब Time हो तो देख कर सेख सकते है!
DCA Course करने के क्या फायदे है!
DCA Course करने का फायदा ये है की Accounting Software जैसे Tally सीखने के बाद आप Accounting के Job कर सकते है, और It, Basic Data entry, Data Processing और Management का काम कर सकते है या आप Freelancing भी कर सकते हैं यानी आप अपने घर पर ही बैठकर अपने Skill के ज़रिये FreelancingProjects पर काम कर सकते है और घर ही बैठे अच्छा पैसे कमा सकते है, और आपको DCA Course करने का फायदा यह है कि आपको कंप्यूटर को चलाना आ जायेगा और कंप्यूटर के अलग अलग Software कैसे काम करते है वो समझ आ जायेंगे!
DCA Course करने के बाद Career Option क्या है!
#1 It Support Executive : आज के टाइम में हर छोटी बड़ी Company को एक It Support Executive की जरूरत पड़ती है और Future में इसकी Demands और बढ़ती जा रही है तो It Support Executive का काम होता है कि Company के Computers और नेटवर्क में कोई भी Technical समस्या हो तो उसे सही कर दे!
#2 Backend Support Executive : offices में Backend Support Executive काम होता है की वो Emails, Records, और Customer के Data को Manage करे Backend को Office में यही काम करने की Opportunities मिलती है!
#3 Data Entry : अगर आपकी Typing Speed तेज़ है तो आप Companies के लिए Data Manage और Process का काम कर सकते है!
#4 Accountant : DCA Course में आपको MS Excel और Tally जैसे Tools सिखाया जाते है जिसस आप Small Businesses के लिए Data को Manage करने का काम कर सकते है!
#5 Software Trainer : अगर आपको लोगो सिखाना पसंद है तो DFA Course को सीखने के बाद दूसरों लोगो को भी सिखा सकते है, तो दोस्तों DCA Course करने के बाद आपको ये सब Career Option मिलते है!
DCA Course क्यों करना चाहेये!
इस Course को इसलिए करना चाहिए क्योंकि इस Course में जो जो Topics Cover होते हैं जो Industry के जरूरत के हिसाब से समझाया और सिखाया जाता हैं, यह Course उन लोगो के लिए Best है जो कम समय में कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हासिल करना चाहते है, और जो महंगे महंगे Courses नहीं खरीद पाते हैं, इस Course को पूरा करने के बाद आपको Government और Private दोनों तरह की Job में काम करने का Option मिलता है, DCA Course का Certificate आपको Resume को और Strong बनाता है, अगर आप अपना खुद का Business या Freelancing करना चाहते हैं, तो यह Course की Knowledge लेना आपके लिए बहुत Helpful होगा!
DCA Course किसे करना चाहेये!
DCA Course उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा काम का है जो अपने Career और अपने Personality को एक नई दिशा देना चाहते हैं, और इस Course को School या College के उन Students को ज़रूर करना चाहिए जो कम समय के अन्दर अपनी It Skill को Improve करना चाहते है, तो DCA Course ऐसे लोगो के लिए बहुत ही अच्छा Option है, अगर आप Job या Market में एक Strong पहचान बनाना चाहते है DCA Course आपकी Employability Skill की Quality बढ़ा देता है,
और अब तो कंप्यूटर की Knowledge हर एक Field ज़रूरत सी बन गयी है और DCA Course इसी ज़रूरत को पूरा करने में मदद करता है, अब जो लोग घर ही बैठे काम करना चाहते है तो उनके लिए ये Course एक सुनहरा मौका है की वह इस मौके के ज़रिये Freelancing, Online Jobs और Part-Time Work करके पैसे कमा सकते है, इस Course में Internet का Use और Data Management जैसी Skills सीखने को मिलती है!
DCA Course की Fees कितनी है!
DCA Course की Fees 3 हज़ार से 6 हराज़र तक होती है, मगर एक अच्छे Institutes की Fees उसकी Location पर Depend करती है, या फिर Government Institutes के ज़रिये आप काम Price में भी ये Course सीख सकते है, और आज कल आप Online Platforms पर भी यह Course को खरीद कर सीख सकते हैं जहां आपको कभी Discount भी मिल सकते हैं Course में Theoretical और Practical दोनों की Knowledge Balance मिलते है!
#Conclusion
DCA Course सीखना बहुत आसान है जो Career-Oriented Course है जो की कम समय में अच्छी Knowledge सीखने वाला Course है, अगर आपको कंप्यूटर बिलकुल भी चलने नही आता और आप चाहते है की कंप्यूटर को सीख कर अपनी Skills को बढ़ाना तो DCA Course को ज़रूर कीजिये, इस Course के Certificate के साथ आप It Sector में अपने Career की शुरुवात कर सकते है या फिर Freelancing Projects पर काम करके अच्छी Income Source बना सकते है तो आज ही अपने
आस -पास के नजदीकी Institute में Admission करा ले या Online Platforms के ज़रिये सीख कर अपने अपने Career k सफ़र को Start करे और अपने Friends, Family में इस Blog को Share और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें Coment में जरूर बताएं!