CCC Course Kya Hai : Fees, Duration, Syllabus की पूरी जानकारी! In 5 Easy Steps (In Hindi)

क्या आपको लगता है, की आज के इस Digital ज़माने में आपके Career-Growth में Computer की जानकरी न होना या कमी होना आपके Career की रोकावट बन सकती है, जो आज के Digital समय में Computer की Basic जानकारी एक Skill बन गयी है, जो हर किसी के लिए बहुत ही ज़रूरी है, चाहे वो एक Student हो या Job Seeker हो या फिर कोई अपना Business Grow करना चाहता हो,
Computer की जानकारी होना उसके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है, और इसी फायदे और ज़रूरत को देखते हुए Government of India ने एक Course Introduce किया है, जिसका नाम CCC है, और जिसका मतलब (Course On Computer Concepts) है, CCC Course में आपको Computer आसान तरीके से सीखने का मोका मिलता है, CCC Course करने के बाद आपको एक Government-recognized Certificate भी मिलता है!
#CCC Course kya hai?
CCC Course एक Short-term Certification Course है, जो उन लोगो के लिए बनाया गया है, जिनको Computer की Knowledge नही है, जो एकदम Beginner है, इस Course में आपको MS Office के Software चलाना और Online Banking, Email भेजना और Internet Use करना सिखाया जाता है, यह एक Ideal Course है, उन लोगो के लिए जो Technology के Concepts को समझना चाहते है, चाहे वो एक Student, Homemaker हो या फिर Job Seeker हो, CCC Course करने फायदा सिर्फ नौकरी के लिए नही है, बल्कि Personal और Professional Growth के लिए भी होता है, और यह Course आपको Government-Certificate भी देता है!
#CCC Course कैसे करें!
अगर आप अपने Computer Skills को Improve करना चाहते है, तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा यह Course किसी भी Field के Student, Professionals और Beginners के लिए Helpful है, CCC Course को करने के लिए आपके पास 2 तरीके है!
1. Self-Study : NIELIT यानि (National Institute of Electronics & Information Technology) की Official Website पर Registration करना होगा फिर जब आप Registration के प्रक्रिया को पूरा कर लेते है, उसके बाद आपको Study Material और Mock Test का Access मिलता है, जो कि आपको Course की तैयारी करने में Help करता है, इस तरीके से Course करने में यह फायदा है, की आप अपने Comfort के हिसाब से Course को Complete कर सकते है, और इसमें आपको किसी भी Institute में जाने के ज़रूरत नही होती है, तो ये उन लोगो के लिए बहुत Best है, जो अपने पढाई में Self-Disciplined है
2. Institute : अगर आपको Computer के Basic सीखने में किसी की मदद चाहिए तो आप अपने शहर के किसी अच्छे Institute में Admission ले ले जहाँ आपको Practical और Theoretical दोनों तरीके से सीखने को मिलता है, जो आपको Computer के Basic जल्दे सीखने में मदद करेगा और Institute में Admission लेने का फायदा ये भी है, की आपको वहां Computer Trainers मिलते है, जो आपको Computer के Basic सिखाने में काफी मदद करते है!
2. Institute : अगर आपको Computer के Basic सीखने में किसी की मदद चाहिए तो आप अपने शहर के किसी अच्छे Institute में Admission ले ले जहाँ आपको Practical और Theoretical दोनों तरीके से सीखने को मिलता है, जो आपको Computer के Basic जल्दे सीखने में मदद करेगा और Institute में Admission लेने का फायदा ये भी है, की आपको वहां Computer Trainers मिलते है, जो आपको Computer के Basic सिखाने में काफी मदद करते है!
तो इन दोनों तरीको से सीखने का अलग-अलग फायदा है, आप इनमे किसी एक तरीका चुने जो आपको सही लगता हो!
#CCC Course कैसे करें!
CCC Course की Fees जादा महंगी नहीं होती है, और इस Course को हर कोई आराम से खरीद सकता है, चाहे Students या Professional दोनों के Budget के हिसाब से सही है, और आपको Option भी मिलता है, की Online सीखते है, या Institute में अगर आप किसी Private Institute में CCC Course करते है, तो Fees कम या जादा हो सकती है, Institute अपने सुविधाएं और अपने शिक्षा के हिसाब से Fees तय करते हैं, जो 2 या 5 हज़ार तक हो सकती है, या उससे भी जादा हो सकती है,
या अगर आप इस Course को Online तरीके से सीखना चाहते है, तो NIELIT यानि (National Institute of Electronics & Information Technology) की Official Website पर Register करें जहाँ आपको इस Course की Study Material, Mock Test, और Exam Registration की सुविधाएं मिलती है, और Register करने के लिए NIELIT की Official Website पर जाएं और CCC Course के लिए Registration करें फिर Fees भी Pay कर दे और Exam के लिए Mail आये तो Received करें ये तरीका उन लोगो के लिए बहुत बढियां जो Institute में जाना नही चाहते और खुद से Preparation करके सीखना चाहते है,
#CCC Course को सीखने में कितना समय लगता है!
CCC एक Short-Term Certification Course है, जिसमे Computer के Basic Concept सीखाये जाते है, जैसे Theory में आपको window, Linux, Internet और Email का Use और साथ ही में MS Office के Software भी सिखाये जाते है, जैसे MS Word, MS Excel, MS PowerPoint, का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है, तो इन Software और Computer के Basic सीखने में 1 महिना का समय लगता है, लेकिन आप Daily जाते है, और Classes Attend करते है, तो हो सकता है, 1 महीने से कम समय लगे!
#CCC Course के Syllabus!
CCC Course का ये Syllabus को Beginners के लिए NIELIT के द्वारा बनाया गया है जिसमें Computer के Basic से Advance तक सिखाया जाता है, और ये Syllabus उन Beginner Student और Working Professionals के लिए बहुत ही Useful है!
Computer Fundamental
- Computer क्या होता है? उसकी ज़रूरत और Applications
- Hardware और Software क्या होते है!
- CPU, RAM, ROM, Hard Disk जैसे Components की समझ
- Input Devices (Keyboard, Mouse, Scanner) और Output Devices (Monitor, Printer)
- Type Of Computers (SuperComputer, MainFrame, Mini, MicroComputers)
MS OFFICE PACKAGE
- MS Word (Document Typing और Editing)
- MS Excel (Data Management और Calculation)
- MS PowerPoint (Presentations और Slide बनाने का तरीक)
WEB & INTERNET
- Web Browser कैसे Use करें?
- Website Browsing और Search Engines का Use
- Email कैसे भेजें और Received करें?
- UPI का Use
- Net Banking का Introduction और security Tips
- Wallets और Online Transaction कैसे Secure रखें?
- Safe Internet Use
- Cyber ethics और Privacy
#CCC Course का Exam कैसे देते है!
CCC Course का Exam NIELIT द्वारा कराया जाता है, जिसमें CCC का Computer-Based होता है, जिसका Exam Test लिया जाता है, यह Exam कंप्यूटर की Knowledge को Check करने के लिए बनाया गया है, यह Test Online होता है, जिसमें से 100 सवाल पूछे जाते हैं, सारे सवाल (MCQ) होते हैं, और Total 100 Marks होते हैं, आपको बस 50 Marks से जादा लाना होगा तभी आप Pass हो सकते है, अगर उससे कम लाते हैं, तो आप Fail कर दिए जाएंगे तो बाद में फिर से Exam देना होगा यह Test को देने के लिए 1 या 1.5 घंटे यानि 90 Minutes का समय मिलता है,
जिसको आप चाहे हिंदी या अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा में दे सकते हैं, और एक सवाल पर सही उत्तर देने पे 1 Mark मिलते हैं, और गलत उत्तर देने पर कोई Marks नही मिलता न ही Marks काटा जाता है, अगर आप Exam में पास हो जाते हैं, तो NIELIT द्वारा एक Digital Certificate मिलता है, जो Government Recognized होता है, जो Lifetime Valid होता है, और इसकी कोई Expiry Date नही है, इस Certificate को NIELIT के Official Website से Download कर सकते है!
#Conclusion:
आज के Digital जमाने में Computer की जानकारी लेना बहुत ही जरूरी हो गया है, CCC Course एक बहुत ही बढ़िया Option है, आपके पास की इस Course को करें इस Course को पूरा करने में एक से डेढ़ महीना का समय लगता है, और इसकी फीस भी काफी Affordable है, इसीलिए आपके पास यह बहुत ही सुनहरा मौका है,
अगर आप इस Digital जमाने में आगे बढ़ाना तो इस Course को जरूर कीजिए हमने इस Blog Post में CCC Course के Syllabus, Fees, Duration की पूरी जानकारी दी है, जो आपके लिए काफी Helpful रहा होगा उम्मीद करता हु, कि आपको यह Article पसंद आया होगा और अगर आपके मन में CCC Course को लेकर कोई सवाल है, तो हम से Coment Secation में ज़रूर पोछें!