DEO Course Kya Hai

क्या अगर आप कोई ऐसी Skill की तलाश में है, जो आपको कम समय के अंदर आपको जॉब दिलाने का मौका दे सके या अगर आप कोई ऐसी कंप्यूटर Skill सीखना चाहते हैं, तो DEO Course एक बहुत ही बढ़िया Option है, जिसकी आज के समय में Demand बढ़ रही है, और छोटी-बड़ी Companies को अपने Data को Manage करने के लिए Fast Typing और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हो.

ऐसे लोगों की जरूरत होती है, जो Company के Data को Manage करें और इस काम को करना बहुत अच्छे से जानते हो, तो आपके पास बहुत अच्छा मौका है, DEO Course सीखने का जिसमें आपको कंप्यूटर की बहुत ही अच्छी जानकारी मिलेगी तो आज के इस Blog Article में हम आपको DEO Course के Fees, Duration, Syllabus पूरी जानकारी देंगे जो आपके करियर के लिए बहुत Helpful हो सकता है!

#DEO Course Kya hai?

DEO Course जिसका पूरा नाम Data Entry Operator है, जो उन Students के लिए बना है, जो अपनी Typing Speed कंप्यूटर के Concepts को सीखना चाहते है, DEO Course एक Professional Course जिसमे कंप्यूटर और Typing Skill के Basic से लेकर Advanced Level तक Data Management करने के खास तकनीक सिखाई जाती है,

जिसकी Demand आज के इस Digital समय में बहुत है, जिसको आप सीखने बाद Clerical, Administrative और Data Handling के field में अपना Career बनाने की शुरुवात कर सकते है, DEO Course मैं आपको Data Management के तकनीक के साथ Data को Organize और Store करने का तरीका भी सिखाया जाता है, और साथ ही में Internet का सही तरीके से इस्तेमाल करना भी सिखाया जाता है,

इसलिए ताकि आपको इन्टरनेट Handling और Online Resources Management के बारे में भी जान सके तो DEO Course आपको Data Entry की जॉब पाने के लिए पूरी तरह से तैयार कर देता है, और साथ ही में अपनी Typing Skill और कंप्यूटर की जानकारी Improve करना चाहते हैं, तो यह DEO Course आपके लिए बहुत ही बढ़िया Option है!

#DEO Course कैसे सीखे!

अगर आपको नहीं मालूम है, कि DEO Course कहां से सीखा जाए तो आप अपने मोबाइल की मदद से गूगल पर Computer Institute Near Me सर्च करें फिर अपने शहर के आसपास के Institute के Review और Rating को ध्यान से पड़े फिर उसके बाद आप उस Institute में Admission कराने जाए! और इसके लिए आप अपने Mobile के Location को On रखे, जिससे आपके आस पास के Area में जितने भी Computer Institute है वो Google Map पर दिखाए दे! 

 तो आपको Admission के प्रक्रिया के लिए कुछ जरूरी Document की जरूरत पड़ेगी जैसे आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो वगैरा तो इनको आप पहले से ही तैयार ले और ये Document आपके Admission के Process के लिए बहुत ज़रूरी है,

ताकि Institute में आपकी पहचान Verify कर सके और साथ ही में आपके Certificats के लिए भी ज़रूरी होता है, इसके बाद जब आपका Admission हो जाता है, तो फिर आपको Daily classes को Attend करना भी बहुत ज़रूरी है, Regular classes को Attend करने से आपको न सिर्फ Theoretical की जानकारी मेलिगी

बल्कि Practical Training की भी Experience मिलेगी अगर आपको Practical Training में कोई चीज़ समझ न आये या कोई Doubt हो तो तुरंत Trainer से सवाल करके Doubts Clear कर सकते है, जिससे आपको Deo Course को सीखने और समझ में बहुत आसानी होगी! 

#DEO Course की Fees कितनी होती है!

अब जो भी DEO Course करना चाहता है, तो उसके मन में ज़रूर ये सवाल आता है, DEO Course की फीस कितनी होती है, DEO Course की फीस Institute और Location के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, अगर किसी Government Institute में Admission लेते है, तो वहां पर 1,000 से 3,000 हज़ार तक हो सकती है,

जो एक Student के Budget के हिसाब से बहुत बढ़िया Option है, या आप Private Institute के तरफ भी जा सकते है, जहाँ आपको फीस थोड़ी जादा देनी पढेगी मगर यहाँ पर अच्छी Quality Education के साथ Quality Training भी कराया जाता है, और Experienced Trainers भी मिलते है, तो Private Institute की फीस 5,000 से 1,000 हज़ार तक होती है,

और अगर Government की मदद से चलने वाले Institute की बात करे तो वहां पर फीस Student के Budgets के हिसाब से बिलकुल सही होती है, और Government के मदद चलने वाले Institute अक्सर Quality Education देते है,

फीस की जादा कोई झंझट नही होती और अब तो इस Digital समय में DEO Course ऑनलाइन भी सीख सकते है, अगर आप Online Platforms के ज़रिये Course करना चाहते है, तो आपको 1,000 से 5,000 हज़ार तक Course मिल सकते है!

#DEO Course को सीखने में कितना समय लगता है!

अगर आपको कंप्यूटर की Basic नॉलेज भी नहीं है, तो आपको Basic जानकारी सीखने में एक महीना लग सकता है, जिसमें आपको Typing, MS Office के Applications जैसे MS Paint, और MS Word को सिखाया जाएगा जबकि DEO Course की Duration 3 से 12 महीने तक होती है,

अगर आप Regular Classes Attend करते हैं, और साथी में Theory और Practical दोनों करते हैंतो हो सकता है, उससे कम समय लगे वरना वीडियो कोड 3 महीने के अंदर कंप्लीट हो जाता है अगर आप जल्दी से जल्दी पोस्ट कंप्लीट करना चाहते हैं तो आजकल इंस्टिट्यूट में जल्दी सीखने के लिए ऑफर भी देते हैं,

जिसमें आपको बहुत ध्यान और मेहनत से ट्रेनिंग कराई जाती है जहां आपको डेली क्लासेस अटेंड करना बहुत जरूरी है और इसमें आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है हां इस तरह से मैं लोग ज्यादा सीखते हैं जिनको जल्दी नौकरी करनी होती है या मिल गई होती है तो यह ऑप्शन उन लोगों के लिए बहुत ही सही है!

#DEO Course के Syllabus!

Computer Fundamentals

  • What is a Computer?
  • Input and Output Devices
  • System Software & Application Software
  • Architecture of Computer

Computer Typing

  • Know Computer Keyboard
  • Keyboard Fingering
  • 6 Steps of Typing
  • keyboard safety tips

#DEO Course करने के बाद Career Opportunities क्या है!

DEO Course को कम्पलीट करने के बाद आपके पास बहुत सरे Career Option मिलते है, इस Course में आपको Computer के Basic से Advanced तक सिखाया जाता है, जिसकी आज के समय में बहुत Demand है, तो DEO को पूरा करने के Data Entry Operator की Job कर सकते है, जिसमे आपको Data Input, Editing, और Maintaining का काम करना पढ़ेगा.

Freelancing करने का भी Option मिलता है, जहाँ आप अपने Time के हिसाब से साथ अपने घर में ही बैठ कर काम कर सकते है. Administrative Assistant की जॉब करने का भी मौका मिलता है, जिसमे Data Entry Skill के साथ Administrative Task को भी करना होता है, Administrative Assistant या Office Assistant का Role Email Manage करना Scheduling और Office के Basic Task को पूरा करना होता है. 

Back Office Executive बन्ने का भी Option मिलता है, बड़ी Companies और Bank में Back Office Operator की ज़रूर पढ़ती है, जहाँ Record Keeping, Data Verification और Documentation जैसे काम मिलेंगे DEO Course में सिखाई जाने वाली Skill यहाँ आपको बहुत काम आएगी.

 और कुछ Companies Online Content Moderation और Data Verification के काम करने के लिए Professional को धुंदती होती है, इस role में आपको User Generated content, feedback या reviews को देखना होता है!

#DEO Course करने के क्या फायदे है!

अगर आप DEO Course को Complete कर लेते है, तो MS Office, Fast Typing और Data Management जैसे Skill सीखने को मिलती है, जो Market में आपको Competitive बनती है, ये Course करने का फायदा ये भी है की ये आपके Career में High Position जॉब मिलने का मौका देती है,

जैसे Administrative Assistant, Back Office Executive या Data Analyst बनने का. आप चाहे Full-Time या Part-Time Freelancing कर सकते है, DEO Course एक Student के Budget के हिसाब से बिल्कुल सही है, जो कि काम बहुत कम Fees में आपको बहुत अच्छी Knowledge Skills सीखने को मिलती है!

#Conclusion

तो अगर आपको लगता है, कि DEO Course आपके करियर में बहुत फायदा पहुंचाने वाला है, तो Online Platforms या अपने शहर के आसपास किसी Institute से कोर्स को करें. यह बहुत सही समय है, आपके पास की अपने Skills को Upgrade करने का. DEO Course करने के बाद Future में आपके लिए बहुत सारे रास्ते खुलते है,

यह कोर्स कम Investment में High Return opportunity देता है, जो आपके कंप्यूटर Skills  को Upgrade करने में मदद करता है, जिससे आपको अपने Career Growth में बहुत ज्यादा Benefits होगा और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो Comments में हमे जरूर पूछे आपका Feedback और Queries हमारे लिए बहुत अहम है!

Scroll to Top