DPT Course kya hai? : Best Fees, Duration, Salary की पूरी जानकारी! (In Hindi) 2025

क्या आप भी सोच रहे है, आज के Digital समय में Creative Skills को सीखना और Technology की जानकारी हासिल करना तो आपके पास Desktop Publishing Course बहुत बढ़िया Option है, आज के इस Digital समय में न. हर Field में Technology का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, Graphic Designing से लेकर Website Development, Content Creation, Print Media जगह-जगह पर Technology का इस्तेमाल बहुत जरूरी हो गया है,
Desktop Publishing Computer Course एक ऐसा Course है, जिसमे आपको Designing और Creativity सीखने को मिलती है, साथ ही Career Growth और बहुत अच्छा पैसा भी कमाने का मौका मिलता है, तो अगर आप एक ऐसा Career Option धुंद रहे जिसमे Creativity के साथ High Salary मिले तो आज के इस Blog Post में बताने वाले है, DTP Course क्या है, Fees, Duration, salary की जानकारी तो इस Blog Article को पूरा ज़रूर पढ़िए!
DPT Course Kya Hai?
Desktop Publishing Computer Course (DTP) एक ऐसा Course है, जिसमें आपको Graphic Designing के Software सिखाये जाते है, जैसे (Adobe InDesign, PhotoShop, CorelDraw) साथ ही Layout, Printing, Text, Image, Colour को Mix करके Attractive बनाना सिखाया जाता है, जिसका इस्तेमाल School/College की Magazines Design करने में
और Shopping malls के High-Quality Posters बनाने में किया जाता है, साथ ही में Books या E-Books का Layout बनाने में भी किया जाता है, ये Course खासकर उन लोगो के लिया जादा Useful है, जो अपना Career Graphic Design, Print Media, Publishing Industry में बनाना चाहते है!
#DTP Course क्यों करना चाहिए!
तो DTP Course क्यों करना चाहिए इसका जवाब यह है, कि आज के समय में हर छोटी-बड़ी Companies में ऐसे लोगो की ज़रूरत होती है, जो DTP Course में सिखाई जाने वाली Skill में Expert हो जिन्हें Designing और Publishing की अच्छी जानकारी हो ऐसे DTP Expert की बहुत जादा ज़रूरत होती है,
तो इस Course को इसलिए ज़रूर करना चाहिए क्युकी इसमें आपको Creative Skills को सीखने को मिलती है, साथ ही Art और Design के Talent का इस्तेमाल करके Attractive Design बनाने में बहुत अच्छी जानकारी दी जाती है, जिससे आप अपनी Creativity देखते हुए लोगो से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है,
#DTP Course किसे करना चाहिए!
अगर आप यह सोच रहे हैं, कि DTP Course किसे करना चाहिए और इस Course को सीखने के बाद क्या कर सकते है, तो Desktop Publishing (DTP) एक ऐसी Field है, जो हर किसी के लिए नहीं बनी है, बल्कि कुछ खास लोगों के लिए बनी है, जो अपनी Creativity का इस्तेमाल अच्छे से करना जानते हों और अगर आपने अभी तक 12 पास कर लिया है,
या फिर ग्रेजुएशन कर लिया है, और B.A, B.com जैसे Course से बोर हो चुके हैं, तो DTP Course आपके लिए एक नया रास्ता दिखाता है, की इस Course को सीख कर अपनी Creativity और Passion को Income में बदलने का और जिन्हें Designing, Colour Combination और Photo Editing करने में मज़ा आता हो,
या Job Seekers जिन्हें Skill-Based जॉब चाहिए या फिर Homemaker या Housewife के लिए भी बहुत अच्छा मौका है, Part-Time काम करके पैसे कमाने का या अगर आप Small Business Owner जो खुद की Marketing Material Design करना चाहते है, तो DTP को सीखना बहुत बढ़िया Option होगा आपके पास और जो Freelancers है, उनके लिए भी अपनी Services को बढ़ाने का साथ ही Teachers के लिए भी जो अपने Study Material को Attractive बनाना चाहते है!
#DTP Course की Fees कितनी है!
अब हर Institute की Fees अलग-अलग Price में होती है, कुछ Institute में जादा 10000 से 25000 होती है, तो Institute में Offers के साथ काम भी होती है, यह Institute की Quality-Education और Location के हिसाब से हो सकता है,
कि Fees कितनी हो सकती है, कई जगह Institute में अच्छी Education Quality देने के साथ अच्छी सुविधा भी देते हैं, तो उसी हिसाब से वह Course की Price Set करते हैं, या अगर आप Institute में नहीं जाना चाहते और अपने घर से ही अपने Comfort के हिसाब से सीखना चाहते है,
तो Online Platforms के तरफ भी जा सकते है, जैसे Udemy, Coursera, Skillshare, LearnWorlds, जिसमे अलग-अलग Price में Course की Fees मिल जाती है, जो आपके Budget के हिसाब से 500 से 10000 हो सकती है!
#DTP Course की Duration कितनी होती है!
अगर आप 3 महीने के अंदर सीखना चाहते हैं, तो इसमें Course के Basic सिखाए जाते हैं, जिसमें आपको Designing के Fundamentals Basic Software, Tools और Basic techniques सिखाई जाती है, और Classes 2 से 3 गनते तक होती है, जिसमे आपको Theoretical और Practical Training से साथ सिखाया जाता है,
या अगर आप DTP Course के Advanced सीखना चाहते है, तो इसकी Duration 1 साल तक होती है, जिसमे आपको Theoretical और Practical Training के साथ-साथ Internships भी शामिल होती है, तो Internships के ज़रिये आप Real-World Experience भी हासिल कर सकते है, जो आपके Future में आसानी से Job पाने में मददगार साबित हो सकती है!
#DTP Course की Salary कितनी होती है!
तो जब आप DTP Course को पूरा Complete कर लेते हैं, तो आप अभी Industry में नए होंगे और इस Stage पर आपको Basic Designing और Software जैसे (Adobe InDesign, PhotoShop, CorelDraw) पे काम करके 10k से 20k तक के बीच Salary हो सकती है, और जब आपके पास 2 से 3 साल का Experience हो जाता हैं,
तो इस दौरान आपकी Salary भी जादा हो जाती है, फिर आप इस Stage पर Higher Responsibility वाले Job के लिए Apply कर सकते है, जैसे DTP Operator या Desktop Publishing Executive तो इन Role में आपकी महीने की Salary 20k से 40k हो सकती है, या अगर आप Freelancing Platforms पर काम शुरू करते है, तो आप Projects और Client Base के हिसाब से अपनी Service के हिसाब Price Set कर सकते हैं!
#DTP Course के Syllabus!
#1 Fundamentals Of Desktop Publishing
- Basic Design Principles
- Color Theory
- Layout Techniques
- Font Selection
#2 Software Training
- Adobe InDesign
- PhotoShop
- Illustrator
- CorelDraw
#3 Practical Project
- Visiting Card
- Banners
- e-Book
#Conclusion
अगर आप Creative Field में अपना Career बनाना चाहते हैं, तो DTP Course एक बहुत अच्छा Option है, इस Skill के जरिए आप High-Quality Printed और डिजिटल Material बना सकते है, जो हर छोटे-बड़े Business और Organization के लिए बहुत ज़रूरी हो गया है, Desktop Publishing Course सिर्फ एक Skill नहीं है, बल्कि एक art Form है,
जिसमें आप अपनी Creativity और Technical Knowledge के साथ आप बहुत Attractive Project बना सकते है, जैसे Posters, Banners, e-Book के Layouts तो आज हमने DTP Course क्या है, Detail में जाना की Fees कितनी है, Salary कितनी होती है, और DTP Course को सीखने में कितना समय लगता है, तो आज ही DTP Course को अपने सहर किसी अच्छे Institute से करें.
DTP Course ज़रिये आप एक Successful Career बना सकते है, साथ ही High-Paying जॉब भी पा सकते है, ये Course आपके आज के Digital समय में और आपके Career में बाहुत काम आ सकता है, साथ ही High-Paying दिलाने की ताकत रखता है,
तो अगर आपको आज ये Blog Post पसंद आया तो अपने Family & Friend में Share ज़रूर कीजिये और अगर आपके मन में किसी तरह कोई सवाल हो तो हमे Coment ज़रूर कीजिये!