#CBC Computer Course Kya Hai? : Fees, Duration, Syllabus की पूरी जानकारी : 2025 (In Hindi)

आज के Digital समय में हर काम Online हो रहा है, जिसकी वजह से Computers का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ चुका है, चाहे वो Banking हो या Government Job हो या फिर Private Job Sector तो Computer Skills सीखे बिना आपका Application Reject भी हो सकता है,
मगर डरने की कोई बात नहीं आज हम एक ऐसे Computer Course के बारे में बात करने वाले हैं, जिसका नाम Certificate In Basic Computer है, जिसमें आपको Computer को समझना और चलाना आसानी से सीखाया जाता है, चाहे आप एक Student हो या Housewife हो या फिर Job Seeker हो सबके जिंदगी के लिए यह Course बहुत फायदेमंद है,
तो Certificate In Basic Computer के जरिए आप Computer के Basic Function, MS Office, Email और Internet चलाना सीख सकते हैं, और अपने Career में Computer Skills को बढ़ा सकते हैं, साथ ही जॉब पाने के मौके भी बढ़ जाते है, तो इस Blog Article को पूरा जरूर पढ़िए आज के इस Blog Article में हम आपको बताएंगे कि Certificate In Basic Computer Course क्या है!
#CBC Computer Course Kya Hai?
तो Certificate In Basic Course (CBC) छोटे-बच्चो के लिए बहुत फायदेमंद है , जिनको अभी Computer को बिल्किल भी चलाना नही आता हो, और Computer की Basic जानकारी भी नहीं हो तो इस Course में आपको Computer के Parts जैसे Monitor, CPU, Keyboard, Mouse, Speaker कैसे काम करते है,
Operating System जैसे Window या किसी दुसरे OS कैसे खोलें और Print Connect करना, File Save करना सीखाया जाता है, साथ ही में MS Office के Software MS Word, MS Excel, Power Point को चलाना सीखाया जाता है, और Internet का इस्तेमाल करना जैसे Email और Social Media ये सब Computer के Basic सीखना बहुत ज़रूरी है, ताकि आगे उनको Computer से Relative Courses करने में आसानी हो!
#CBC Computer Course किसे करना चाहिए!
ये Course उन लोगो के लिए है, जो अपने आप को आज के इस Digital समय में Updated रखना चाहते हैं, तो उनके लिए CBC Course करना बहुत जरूरी है, चाहे आप एक Student हो या Housewife हो या फिर Job Seeker हो 8 साल के Student से लेकर 60 साल के Retiree तक भी CBC Course आपकी ज़िन्दगी को आसान और कामयाब बनाने का बहुत बढ़िया Option है,
और Government की तरफ से PMGDISHA जैसी Schemes में इस Course को Free में कराया जाता है, तो आप चाहे अपने शहर के आस-पास के Institute को गूगल पर सर्च करके जान सकते हैं, कि Basic Computer Course किस-किस Institute में सीखाया जाता है,
और मेरा ख्याल ये है, की School के बच्चों के लिए बिलकुल Perfect है, जो अभी 8 Class तक पढ़ रहे है, इस Course से उनका Confidence बढेगा और आगे चल के उनको और Computer Courses सीखने में आसानी होगी!
#CBC Computer Course की Fees कितनी होती है!
अब सब के मन ये सवाल ज़रूर आता है, की CBC Course की Fees कितनी होती है, तो में बता ता चलो की CBC Course की Fees Set नही होती हर Institute में अलग-अलग Price में होती है, बहुत से Institute में जादा होती है,
तो कई Institute में कम होती है, तो Fees किनती हो सकती है, ये Institute के Location और Quality-Education के हिसाब से होता है, और कुछ Institute में Offer के साथ कम भी होती है,
तो एक अच्छे Institute में Fees 5 हज़ार 15 हज़ार के बेच हो सकती है, और आप चाहे तो Online Platforms की तरफ जा सकते है, जैसे Udemy, Coursera, Skillshare, जहाँ आपको Certificate भी मिलता है, तो Online Platforms में CBC Course 1 हज़ार से 3 हज़ार तक हो सकती है!
#CBC Computer Course करने का क्या फायदा है!
CBC Course में आपको Computer के Basic सीखाया जाता है, ये उन लोगो के लिए जादा ज़रूरी है, जो Computer चलाना सीखना चाहते है, चाहे वो एक Student हो जो Job के लिए तय्यारी कर रहा हो या घर बैठे काम करना चाहता हो इस Course को करने में ये फायदा है,
की आप Computer को On/Off करना सीखेंगे साथ ही file को Save/open करना और Software को Use करना आपको इसमें Microsoft Office के Softwares सीखेंगे जैसे MS Word, MS Excel, Power Point तो इस Course करने का एक और फायदा ये है,
की Online Forms भरना Emails भेजना और Internet का Safe Use करना जानेंगे और आज के समय में हर Job में Computer की Basic जानकारी होना ज़रूरी है, इस Course को सीखने के बाद आपके Resume में Value होगी और आज के Digital ज़माने में Confidence बढेगा साथ ही नए Career Opportunities के लिए तैयार होंगे!
#CBC Computer Course की Duration कितनी होती है!
CBC Course की 3 महीने की होती है, मगर यह Institute के Trainers पर Depend करता है, कि वह कितने दिन के अंदर सखा सकते हैं, और आप पर भी अगर आप रोज Classes Attend करते हैं,
साथ ही Theory और Practical करते हैं, तो हो सकता है, 3 महीने से पहले ही इस Course को Complete कर ले और कई जगह Institute वाले Offer देते हैं, कि हम इतने समय में इस Course को Complete करा देंगे!
#CBC Computer Course के Syllabus!
Computer Basic And Fundamentals:
- Introduction Of Computers
- Hardware Vs Software
- Operating Systems
Microsoft Office:
- Microsoft Word
- Microsoft Excel
- Microsoft Powerpoint
Internet And Email:
- Internet Browsing
- Email Usage
Computer Networking Basic:
- Networking Fundamentals
- Wi-fi And Internet Connections
#Conclusion
तो अगर आपको अभी भी कंप्यूटर चलाना नहीं आता है, तो आज के Digital समय आप बहुत पीछे रह जायेंगे इसलिए आगे बढ़ने के लिए CBC Course को जरूर करिए Basic In Computer Course एक Ceritication ही नहीं है, बल्कि एक Journey है, जो आपको कंप्यूटर की दुनिया में जाने में Confidence बढाता है,
इस Course से आप अपने Digital Skills को Upgrade कर पाएंगे इसमें आपको Practical Training मिलती है, जो हर Field में काम आती है, आपके Career को Better बनाने में काफी Helpful है ये Course चाहे आप Job Market का Interview दे रहे हो तो अगर आपने अभी तक इस कोर्स को नहीं किया है,
तो सोचने का वक़्त नहीं है, अभी Research करें अपने शहर के आस-पास के किसी अच्छे Institute में Admission ले और अपने Future को Bright करें ये Course आपको सिर्फ Professional Life आगे बढ़ाये बल्कि Perosnal Growth में भी बहुत ज्यादा मदद करेगा अगर आपको यह Blog Post Helpful लगा हो
तो अपने दोस्तों के साथ और अपने Family के साथ जरूर Share करिए और अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल तो हमें Comment में जरूर बताएं!