Top 5 Best Computer Course For Bank Job After 12th : 12वी पास करने के बाद Bank में नौकरी पाने के 5 Best Computer Courses! (In Hindi)

क्या आपका भी Bank में नौकरी करने का सपना है, तो आज ये Blog Article आपके लिए बहुत Helpful होने वाला है, तो अगर आपने 12वी पास कर ली है,
और अब बाकि Student की तरह सोच रहे है, की अब आगे क्या करें और बहुत से Students Bank में नौकरी पाने के सपने देखते हैं, जैसे अच्छा Career अच्छी Salary और इज्जत भरा Profession मगर वो
ये बात नही जानते की सिर्फ Graduation कर लेने से काम नहीं चलेगा अब आपको आज के Digital समय में Computer Skills सिखना बहुत जरूरी है, इसलिए क्योंकि आज का Modern Banking पूरी तरह से Digital बन चुका है,
और Daily के काम जैसे Customer Service, Loan Data Entry, Excel Reports या Online Transactions यानि अब सब कुछ कंप्यूटर के जरिए होता है, ऐसे में अगर आपके पास कोई अच्छी Computer Skill नहीं है,
तो आपको Bank में नौकरी मिलने के Chances न के बराबर है, इसलिए आज हम आपको Top 5 Best Computer Course For Bank Job After 12th के बारे में बताने वाले हैं,
जो 12वीं पास करने बाद कर सकते हैं, जो आपको नौकरी पाने के लिए मदद करेगा और Interview में Confidence बढेगा!
#ADCA (Advanced Diploma In ComputerApplications)!
ADCA Course (10th/12th) के Students के लिए बिलकुल Perfect है, जो अपने अन्दर एक Strong Skill Develop करना चाहते है, बिना Technical Background के ADCA Course में आपको Basic से लेकर Advanced Level तक Computer की जांनकारी मिलती है,
जिसको हासिल करने के बाद आप Private या Government Office में Comfortably काम कर सकते है, तो ADCA Course में Theory और Practical दोनों तरीको से सिखाया जाता है,
जिसमे आपको MS Excel, MS Word, MS Power Point, को चलाना सिखाया जाता है, साथ ही Internet और Email भेजना Receive करना सिखाया जाता है, फिर Basic Hardware की जानकारी मिलेगी और Data Entry
और File Manage & Typing करना सीखेंगे फिर Tally Prime जो एक Basic Accounting Software है, उसमे Accounting Entry, Voucher, GST की Basic जानकारी दी जाती है,
ADCA Course करना क्यों ज़रूरी है : इसलिए क्योंकि आज का समय Digital हो चुका है, और हर Field में कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है, चाहे वह Banking Sector हो Education Field हो Hospital हो Office
या किसी भी Business का Back-Office Work हो हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें आपको Data Entry करना आना चाहिए साथ ही में Email भेजने और Communication करना आना चाहिए
फिर Basic Programing & Tally Software को इस्तेमाल करना आना चाहिएजो कि ADCA Course में सिखाया जाता है, अगर आप एक Beginner हो जिसको कंप्यूटर की Basic भी जानकारी नहीं है,
तो यह Course आपको Zero से Hero बना देगा तो ADCA Course की Fees Normal Institute में 5 हज़ार से 15 हज़ार तक हो सकती है, और अगर आप कोई Branded Institute से Course करना चाहते हैं,
तो 15 हज़ार से 30 हज़ार Fees होती है, तो अगर आप कोई ऐसे Course की तलाश में है, जो आपको कम समय में और कम Fees में Practical Skill दे
और जल्दी Job पाने के Chances बढ़ा तो ADCA Course आपके लिए बहुत अच्छा Option है, तो ADCA Course की Duration 6 महिना या 1 साल की होती है,
जिसमे आपको Daily 1 से 2 घंटे की Class होती है, Theory और Practical के साथ जिसको सीखने के बाद आप Computer Operator, Office Assistant, Data Entry Executive, Billing Clerk,
Junior Accountant, जैसे Job के लिए भी Apply कर सकते है, या फिर Freelancing भी कर सकते है!
#Tally Prime With GST! : Top 5 Best Computer Course For Bank Job After 12th (In Hindi)
Tally Primeएक बहुत ही Popular Software है, जो हर छोटी-बड़ी Companies में Financial Record Maintain करने के लिए किया जाता है, और तो इसमें GST (Goods and Service Tax) का Integration होने के बाद
इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है, और आज के इस Digital समय में Tally Prime With GST Course की Knowledge होना एक Valuable Skill बन चुकी है, तो अगर आप Accounting, Finance,
या Taxation Field में अपना Career बनाना चाहते हैं, तो Tally Course को करना आपके बहुत फायदेमंद होगा तो Tally Course को करने लिए Local Institute में 6 हज़ार से 15 हज़ार तक Fees होती है,
और Branded Institute में 15 हज़ार से 25 हज़ार तक होती है, और अगर आप Online Platforms के जरिए इस Course को करना चाहते हैं, तो 1 हज़ार से 5 हज़ार तक Fees हो सकती है,
और इस Course को सिखने में 3 से 6 महीने का समय लगता है, जिसमें Daily आपको 1 से 2 घंटे की Classes कराई जाएगी जिसमें Theory और Particle दोनों तरह से इस Course को पढ़ाया जाएगा!
Tally Prime With GST Course करना क्यों ज़रूरी है : तो Tally Prime With GST Course की जानकारी होना आपको काफी फायदा पहुंचाने वाली है, इस Course के जरिए आप Financial Transactions, GST Calculations
और Return Filing, Inventory Management, Payroll Processing, और Bank Reconciliation जैसे Important Task को Handle करना सीखेंगे फिर Tax Compliance और E-Filing के Processes को समझकर Real-world के Situation में Apply करना सीखेंगे
और Tally Prime With GST Course में आप Practical तरीके से दोनों Versions का इस्तेमाल करना जानेंगे जिससे कि आपको Private या Government जॉब पाने के Chances बढ़ जाते हैं, जैसे Junior Accountant,
Account Executive, GST Practitioner, Payroll Executive, Inventory Manager, Data Entry Operator, जैसे Job Roles होती है, जिसकी Starting सैलेरी 10 हज़ार से 20 हज़ार हर महीने हो सकती है!
#DFA (Diploma Financial Accounting)!
DFA एक बहुत ही बढ़िया Course है, जिसके ज़रिये आप कम समय में Finance और Accounting की Knowledge हासिल कर सकते हैं, और यह Course Commerce के Students के लिए बहुत ज्यादा आसानी से समझने वाला Course है,
तो अगर आप Commerce के Student नहीं है, फिर भी आप इस Course बड़ी आसानी से समझ पाएंगे और इस Course करने के बाद आप बहुत ज्यादा फायदे में रहेंगे
क्योंकि इस Course को करने के बाद आप आपको Bank में नौकरी पाने के Chances बढ़ जाते हैं, इस Course में आपको Theory और Practical दोनों तरीकों से सिखाया जाता है,
DFA Course करना क्यों ज़रूरी है : तो अगर आप अपना Career Accounting, Banking और Finance की Field में बनाना चाहते हैं, तो यह Course आपके लिए बहुत ही सही है,
क्योंकि इसमें आपको Financial Accounting के Basics, Tally Prime with GST, GST Billing और Return Filing, Accounts Payable/Receivable Management, Accounts Payable/Receivable Management, Bank Reconciliation Statement, Payroll Processing & Tax Deduction,
Balance Sheet & Profit-Loss Report बनाना सिखाया जाता है, जिसको आप बहुत ही अच्छे से सीख जाते हैं तो आप Junior Accountant, Tally Operator, Accounts Assistant, Billing Executive, Finance Support Staff, Tax Filing Assistant
जैसी Job करने के मौके मिलते है, तो अगर Salary की बात करें तो एक Fresher की Salary 10 हज़ार से 15 हजार तक आसानी से मिल जाती है, और एक-दो साल के Experience के बाद
20 हज़ार तक Salary हो सकती है, आज के समय में हर Company को एक Accountant चाहिए होता है, तो आपके पास एक बहुत ही अच्छा मौका है, कि इस DFA Course को सीखने का.
जिसमें आपको कम Fees और कम समय में High Scope मिलता है, जिससे कि आप Government और Private दोनों Job पाने के मौके बढ़ जाते हैं, या फिर Freelancing भी कर सकते हैं,
तो DFA Course को सिखाने में 3 से 6 महीने का समय लगता है, और DFA Course को करने के लिए आप किसी भी Institute में Admission ले सकते है, जिसमे आपकी Fees 5 हज़ार
से 12 हज़ार तक लग सकती है,या फिर अगर आप Online Platforms के जरिए करना चाहते हैं, तो 1 हज़ार से 5 हजार तक के Fees में सीख सकते है, तो अगर आप एक
Secure और Growing Career बनाना चाहते हैं, तो DFA Course एक बहुत ही बढ़िया Decision है, क्योंकि आपको सिर्फ Knowledge ही नहीं मिलती है, बल्कि Practical Skill सीखने को मिलती है,
जिससे की आप Market में Job पाने के बहुत रास्ते खुल जाते हैं!
#CCC (Course on Computer Concepts)!
CCC एक Basic Course है, जो की उन लोगों के लिए बनाया गया है, जिनको Computer की Basic जानकारी भी नहीं है, Course में Computer चलाना Typing करना है, Internet का इस्तेमाल करना
और Basic Digital tools का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है, जैसे की Computers Introduction, दिया जाता है, Operating System (Windows) Basics, के बारे में बताया जाता है, MS Word, Excel, PowerPoint
और Internet Browsing और Email का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है, यह Course 2 से 3 महीने के अंदर पूरा करा दिया जाता है, जिसमें रोजाना आपको 1 से 2 घंटे की Classes कराई जाती है,
और फीस 2 हज़ार से 5 हज़ार तक हो सकती है, और Online Platforms पर 500 से 1 हज़ार हो सकती है,
CCC Course करना क्यों ज़रूरी है : CCC Course में आप Offline Work, Typing, Email, और Internet जैसे Daily के काम करना सीख जाएंगे और आज के Digital समय के हिसाब से
आज हर किसी को Computer की Basic जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस Knowledge को हासिल करने के बाद Clerk / Office Assistant, Data Entry Operator, Customer Support Staff, Internet Cafe Executive, Computer Lab Assistant
जैसे Job Roles में काम करने का मौका मिलता है, जिसमे आपको 8 हज़ार से 12 हज़ार महीने के Salary मिल सकती है, और आगे Experience बदने के बाद और Salary बढ़ सकती है,
ज्यादातर लोग इस Course को इसलिए करते हैं, कि वह सरकारी नौकरियों जैसे Railway, Banking, SCC, में Computer का Knowledge Certificate लेना चाहते है,
ज्यादातर लोग इस Course को इसलिए करते हैं, कि वह सरकारी नौकरियों जैसे Railway, Banking, SCC, में Computer का Knowledge Certificate लेना चाहते है, तो अगर आप Computer के Basic जानकारी हासिल करना चाहते हैं,
और Computer चलाना सीखना चाहते हैं, या फिर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो CCC Course करना आपके बहुत अच्छा Decision होगा!
#E-Accounting and Banking Course! : Top 5 Best Computer Course For Bank Job After 12th (In Hindi)
E-Accounting and Banking एक Practical Course है, जिसमें आपको Accounting Software, Online Banking tool, और Digital finance Management की Training कराई जाती है, और आज के Digital समय में है, हर छोटी बड़ी Companies
और Bank Online System इस्तेमाल करती है, यहाँ Course आपके Career के लिए बहुत Useful है, वैसे इस Course को साखने 6 महीने का समय लगता है, मगर जल्दी सीखना चाहते है,
तो 3 महीने के अन्दर भी सीख सकते है, जिसमे आपको Daily 1 से 2 जानते की Class कराइ जाते है, Theory और Practical के साथ!
E-Accounting and Banking Course करना क्यों ज़रूरी है : इस course में आपको Modern Accounting और Banking की जानकारी मिलती है, जिसको हासिल करने के बाद आपके Job पाने के Chances बढ़ जाते हैं,
आज के समय में Digital Banking और E-Accounting हर Business और Bank की जरूरत है, यह Course आपको Private और Government Job पाने के लिए तैयार कर देता है,
क्योंकि इस Course में Online Banking Tools का इस्तेमाल करना, Financial Accounting Software की जानकारी,Taxation & TDS और Payroll & Salary Management करना सीखेंगे और इसको सीखने के बाद आप Junior Accountant, TDS/GST Executive,
Finance Support Executive, Payroll Clerk, Banking Assistant, जैस Job roles में काम करने का मौका मिलत है, जिसमे आपको सालरी 10 हज़ार से 18 हज़ार महिना मिल सकती है,
और 1 से 2 Experience हासिल करने के बाद 20 हज़ार महिना हो सकती है, तो इस Course की Fees 6 हज़ार से 15 हज़ार Local Institute में होती है, और Online Platforms
पर 500 से 5 हज़ार तक होती है, तो अगर आप एक ऐसा कोर्स ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको Finance & Banking दोनों Field के Practical जानकारी मिले तो E-Accounting and Banking Course आपके लिए
बिल्कुल सही Option है, क्योंकी कम समय और कम Fees के साथ Bright career opportunities भी मिलता है, E-Accounting and Banking Course में!
Conclusion
तो अगर आप Bank Job के लिए Serious हो तो ऊपर दिए Courses में से कि किसी 2 course को करने का शुरुआत कीजिए ताकि आप जितना जल्दी Skilled Person बनोगे उतना ही जल्दी आप Job के लिए Ready हो पाओगे
तो अगर आपका Passion Bank Job का हो तो Computer की Knowledge होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकी आज के Competitive banking world और Job Market में सिर्फ Degree से काम नही चलेगा बल्कि आपको एक Technical Skills भी चाहिए ऊपर दिए गए Courses से आप अपना Knowledge बढ़ेगी
और Confidence Develop होगा साथ ही Job के Chances भी जल्दी बढ़ेंगे तो अभी वक्त है, Smart Decision लेने का इसलिए एक सही Course को आज ही चुने और अपने सपनो का Career को Build करे!