Tally Course Kya Hai, Tally Prime 5.1 : Fees, Duration, Syllabus की पूरी जानकारी! (In Hindi)
Tally Course Kya Hai: Fees, Duration, Syllabus की पूरी जानकारी! (In Hindi) क्या आप Tally सीखना चाहते है, और जानना चाहते है, की Tally Course की Fees कितनी होती है, तो Tally एक ऐसा Course है, जिसको सीखने बाद आप Accounting और Financial Management में Expert बन सकते है, यह Blog आपके लिए है, तो आज ही जानिए की Tally Course क्या है, इस Course की Fees कितनी होती है और Duration क्या है, इस Blog Post में हम आपको Tally Course की पूरी जानकारी बताएँगे की Tally सीखने के क्या फायदे है और साथ ही Tally आपके Career को कैसे Boost करता है, तो इस Blog Article को ध्यान से पूरा पढ़े! #Tally Kya Hai: Tally Course Kya Hai? Tally एक Accounting Software है, जिसका पूरा नाम (Transactions Allowed in a Linear Line Yard) है, Tally Software का Use छोटी और बड़ी दोनों तरह की Companies में होता है, Business में इसका इस्तेमाल Financial Management और Bookkeeping के काम के लिए होता है, और Companies के Daily के Transactions को Manage करना और देखने के लिए किया जाता है, और अब आज के समय में Companies Tally ERP और Tally Prime जैसे अच्छे Versions का Use कर रही है, जो Business के Operations को Automate और जल्दी और आसान करता है, Tally एक बहुत ही Power Tool है, जो सिर्फ Accounts को Maintain करने के लिए नही है, बल्कि GST Filing, Payroll Management और Financial Reports बनाने में भी बहुत काम आता है, अगर आप Accounting या Finance के Field में नए है, तो Tally को ज़रूर सीखिए इसलिए क्यों ये Skill आपके Career में बहुत जादा मदद करेगी! #Tally के Versions! Tally को 1988 से 1994 तक MS-Dos पर चलाया जाता था और उसके बाद 1996 में Computers में Window आने के बाद Tally को Windows में चलाया जाने लगा Tally के बहुत सरे Versions आ चुके है! जैसे: Tally 3.0 और Tally 4.5 जो उस Time में MS-Dos पर चलाया जाता था फिर Windows आने के बाद Tally 5.4, Tally 6.3, Tally 7.2, Tally 8.1, Tally 9.0, Tally ERP 9 और Tally Prime जो अभी इस Time में Use हो रहा है! #Tally Course की Fees कितनी होती है! Tally Course की Fees Institute पर Depend करती है अगर आप के एक अच्छे Institute में Admission लेते है 5 से 10 हजार तक Fees हो सकती है! Tally के basic course की Fees 3 से 6 हज़ार तक होती है, और 2 या 3 महीने का course होता है! Tally के Advanced course की fees 8 से 15 हज़ार तक होती है, और 2 या 4 महीने का course होता ह! Tally के Professional course की fees 15 से 25 हज़ार तक होती है, और 4 या 6 महीने तक का course होता है! #Tally को सीखने में कितना समय लगता है! Tally Course को सिखाने वाले पर Depend करता है, की कितना जल्दी सिखा सकते है, अगर आप Tally की Classes को Daily Attend करते है, और Daily Practical करते है, तो बहुत अच्छी knowledge हासिल करने के साथ जल्दी सिख सकते है! Basic Course को करने में 1 से 2 महिना लगता है! Advanced Course का 2 से 4 महिना लगता है! Professional Course का 4 से 6 महिना हो सकता है! #Tally के Syllabus! Tally Course का syllabus बहुत ही Simple और आसान तरीके से बनाया गया है, जो किसी को भी सिखाने के लिए बहुत ज्यादा Useful है, ताकि कोई Beginner हो या Professional दोनों को Complete Knowledge मिले और अच्छे से समझ सके! Tally course के Syllabus: Principles of Accounting Day-To-Day Transactions Management Inventory Management Inventory Level को Track करना Storage Classification of Inventory Receivables Management Payables Management MIS Report Financial Performance का Status Inventory की Position. Sales और Purchase के Trends. Introduction to GST Getting start with GST GST Compliant Records Maintain करना GST Reports Generate करना E-Way Bill Management TDS For Other Payments Bank Account का Management Digital Payment और Receipts का Record Bank Statement को Reconcile करना Order Processing Cycle Tracking Expenses और Income GST और TDS Compliance Adjustment Entries Data Recording और Storage Tally के Technical Features Detailed Reports Generate करना Business Metrics Track करना #Tally Course को सीखने के क्या फायदे है! अगर आप अपना खुद का कोई Business रहे है, तो Tally को सीखने के बाद आप अपने Daily के Transaction और Finance को बहुत अच्छे से Manage कर सकते हैं, या अगर आप Part-Time Job करना चाहते हैं, तो Freelance भी कर सकते है, Freelance के जरिए आप अपने घर पर बैठे GST Filing जैसी Service देकर पैसे कमा सकते हैं, Tallyसिखाने के बाद आप Accounts, Tax Consultant और Financial Analyst जैसे High-Demand वाले Jobs के लिए बड़े आसानी के Apply कर सकते हैं, Tally एक High Demand Skill है, जिसको सीखने के बाद आपको Accounting की Knowledge मेलिगी और आज के समय में छोटी-बड़ी दोनों तरह की Companies को अपने Accounts और Financial को Manage करने के लिए एक Tally Expet की बहुत जादा ज़रूरत होती है, Tally Course करने के बाद आपको Career option मिलता है: #1. Accountant #2. GST Consultant #3. Financial Analyst #4. Payroll Manager #5. Business Owner #6. Freelancer #Conclusion: अगर आप Accounting या Finance के Field में अपना Career बनाना चाहते हैं, या अगर आप अपने Career में एक नई Skill सीखना चाहते हैं, तो Tally Course को जरूर करिए और यह एक बहुत ही बेहतरीन मौका है, कि आप अपने Practical Knowledge के साथ अपने Resume को Strong बनाने का यह एक Investment है, जो आप अपने ऊपर कर रहे हैं, जोकी आपके Career में बहुत ज्यादा मदद करेगा Tally Course को सीखने के बाद आप छोटी हो या बड़ी दोनों तारक की Companies में Accounting,GST Payroll और Financial Analysis जैसे Area’s में काम करने का Confidence और मौका मिलता है, तो देर मत कीजिए अभी अपने आसपास के Institute में Admission ले और Tally सिखने के साथ अपने Career को नई दिशा में ले जाए और अगर कोई Confusion हो तो हमें Coment में जरूर बताएं!