TOP 5 Best Computer Course In Gorakhpur For Private Job

क्या आपको पता है, आज के Digital समय में कंप्यूटर की नॉलेज ना होने से नौकरी मिलना मुश्किल है, तो आज का समय Digital हो चूका है, IT Companies, Startup, और Private Firms तेज़ी आगे बढ़ रहे है, लेकिन इनमें नौकरी पाने के लिए Computer की Basic से Advanced जानकारी होना बहुत जरूरी है, TOP 5 Best Computer Course In Gorakhpur For Private Job

 तो बिना सही कंप्यूटर कोर्स सीखे बिना आपका Resume कंपनी के सामने अधूरा लगेगा तो अगर आप गोरखपुर में रहते हैं, जहां Education और जॉब Opportunities दोनों बढ़ रही है, तो अगर आप एक सही फ़ैसला लेकर एक Computer-Skilled Person बन जाते हैं, 

तो आपको Private जॉब Sector में जॉब मिलने के Chances बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं, तो आज के इस Blog Post में हम आपको बताएंगे कि Top 5 Computer Courses के बारे में जो 6 से 12 महीने के अंदर पूरे हो जाते हैं,

 जिनकी Fees 5 हज़ार के से 30 हज़ार तक है, और जिनकी महीने की सैलरी 15 हज़ार से 50 हज़ार तक हो सकती है, तो चलिए शुरू करते है!

#DCA Course! : TOP 5 Best Computer Course In Gorakhpur For Private Job

DCA जिसका पूरा नाम (Diploma In Computer Application) है, जो नए लोगों को बिलकुल आसानी से कंप्यूटर सीखने के लिए बनाया गया है, अगर आप एक Beginner है, तो इस DCA Course के Basic से शुरुवात करें जिसमे आपको MS Office Software जैसे MS Word, MS Excel, MS PowerPoint से लेकर Internet, Email 

और Tally के Basic Tools का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है, तो इस DCA Course को 6 महीने के अंदर सिखाया जाता है, जिसको आप अपने शहर के किसी भी एक Local IT Institute से सीख सकते है! TOP 5 Best Computer Course In Gorakhpur For Private Job

#DCA Course को सीखना क्यों ज़रूरी है: अगर आपके पास कंप्यूटर की बहुत कम जानकारी है, यह नहीं है, तो आपके लिए बहुत ही Helpful होगा ये Course जिसमें आपको DCA Step-by-Step Basic सीखने को मिलता है, जहां आपको MS Office के Tools जैसे MS Word, MS Excel, MS PowerPoint 

जो हर Field में बहुत जादा काम आते है, चाहे School के Projects हो या फी Office के काम हो और इस Course में Accounting और Billing करने के लिए Tally Software की Basic जानकारी दी जाती है, साथ ही में Online Forms भरना Internet  को Safe तरीके से इस्तेमाल करना 

और Emails भेजना साथ में Receive भी करना बताया जाता है, जिसको सीखने के बाद जॉब पाने के मौके बहुत बढ़ जाते है, जिससे आप Data Entry Operator बन सकते है, जिसकी Salary 12 हज़ार से 18 हज़ार महिना होती है, या Office Assistant की जॉब मिल सकती है, 

जिसमें आपका काम Basic Admin Tasks, Filling, Record Keeping या फिर Backend Support की जॉब मिल सकती है, जिसमें आपको Data Management और Technical Support का काम होता हैं, तो DCA Course की Fees 5 हज़ार से 15 हज़ार तक हो सतकी है!

#ADCA Course!

ADCA Course ये DCA Course का Advanced Version है, जिसका पूरा नाम (Advanced Diploma In Computer Application) है, तो ADCA Course उन लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया है, जो कंप्यूटर की Basic जानकारी होने के बाद थोड़ा और गहराई में जाकर चीजों को और अच्छे से जानना चाहते हैं,

 ADCA Course में आपको Office Work, Accounting, Designing, और Basic Programing तक के Important Skills सीकने को मिलता है,  तो ADCA Course में आपको MS Office के Software जैसे MS Word, MS Excel, MS PowerPoint से लेकर Internet चलाना Email भेजना Online forms भरना फिर Tally Software में Accounting, Billing 

और GST Entries करना जो किसी भी Office के काम के लिए बहुत Useful होता है, जिनको Advanced तरीके से इस्तेमाल करना सीखाया जाता है, साथ ही Programing Language के Concepts पढाया जाता है, जिसमे आपको Programing की Basic जानकारी दी जाती है, TOP 5 Best Computer Course In Gorakhpur For Private Job

 जैसे C Language या HTML जिससे आप आगे Future में Coding सीखने के लिए पहले से तैयार रहते हैं, और कुछ जगह Institute में Photoshop और CorelDraw भी सिखाया जाता है,जिसमें आपको Graphic Designing सिखाया जाता है, जिससे आप Banners, Posters और Social Media पर Creative Images बना सकते है,  

#ADCA Course को सीखना क्यों ज़रूरी है: ADCA Course में आपको इतनी सारी Skills की Knowledge मिल जाती है, जिससे आप अलग-अलग जॉब पाने के लिए तैयार हो जाते है, जैसे सरकारी Office, Banks, Private Companies इन सब जगह पर ADCA Certified Candidates की Demand बहुत होती है, TOP 5 Best Computer Course In Gorakhpur For Private Job

या फिर आप अपना खुद का Cyber Cafe, Billing Service या Freelancing करके Designing का काम भी शुरू कर सकते हैं, ADCA Course को कोई भी Student 10th पास करने के बाद कर सकता है, यह Course को करने में 12 महीने लगता है, यानी एक साल और ADCA Course की Fees 10 हज़ार से 30 हज़ार तक होती है, 

यह Institute पर Depend करता है, कई जगह Institute में Fees कम हो सकती है, या ज्यादा हो सकती है, तो इस Course को सीखने के बाद आप Computer Operator, Office Assistant, Billing Executive, Data Entry Operator, Junior Accountant, Graphic Designer के Job Roles कर सकते है

 या Freelancing भी कर सकते है, चाहे आप Government जॉब की तैयारी कर रहे हो या Private जॉब के लिए या फिर Freelancing करना चाहते हैं, तो ADCA Course आपके Career के लिए बहुत बढ़िया Option होगा! 

#Tally Prime With GST Course!

Tally Prime With GST यह एक ऐसा कंप्यूटर Course है, जो उन लोगों के लिए बनाया गया है, जिनको Accounting के Field में अपना Career बनाना हैं, इस Course में Accounting के Practical Tools और GST System के साथ काम करना सिखाया जाता है,

 तो इस Course में Tally Software का इस्तेमाल कैसे करना है, और उसमें कैसे Account बनाते हैं, फिर Bill Entry कैसे करते हैं, यह सब Practical तरीके से सिखाया जाता है, फिर Accounting क्या होती है, Debit Card कैसा होता है, Balance Sheet, Journal entries सबके Basic Concepts को समझाया जाता है, फिर GST Rules कैसे लगाए जाते हैं,

 Invoices में जैसे CGST, SGST, IGST, कैसे Apply होता है, और GST Return कैसे File करते हैं, यह सब Tally Prime With GST Course में सिखाया जाता है, और फिर Payroll & Inventory Management करना सिखाया जाता है, जैसे कि Employees का सैलरी Management और Stock या माल का Record रखना सिखाया जाता है! TOP 5 Best Computer Course In Gorakhpur For Private Job

#Tally Prime With GST को सीखना क्यों ज़रूरी है: अगर आपका Interest Accounting और Finance के Field में हैं, तो आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन Option है, कि आप इस Course को सीखे क्योंकि अब हर छोटी-बड़ी कंपनी को एक ऐसे Accountant चाहिए होते है, 

जो Tally में Expert हो Especially GST के साथ तो अगर आप 12th पास Commerce Student है, या आपको इस Course को सीखने में Interested है, तो कर सकते हैं, इस Course की सीखने में 3 से 6 महीना का समय लगता और इसकी Fees 5 हज़ार से 15 हज़ार तक हो सकती है, 

क्योंकि हर जगह Institute में अलग-अलग Price में Fees होती है, कहीं काम या कहीं ज्यादा होती है, इस Course को करने के बाद Accountant, Tally Operator, Billing Executive, Finance Assistant, Inventory Manager जैसे जॉब Roles कर सकते है,

 तो अगर आपको Finance और Accounting के Field में Job या Business करना है, तो Tally Prime With GST आपके लिए बढ़िया है, और आज के समय में छोटे Business, Office, CA Firms, और Startups में एक Tally Expert की Demand हमेशा बहुत रहती है, तो अगर आप चाहे Part-Time जब भी कर सकते हैं!

#Graphic Designing Course!

Graphic Designing Course में आपको Creativity सीखने को मिलती है, और यह एक ऐसी Skill है, जिसमें आप Images, Logo, Posters, Banners, और Social Media पर Content बना सकते है, तो यह उन लोगों के लिए ज्यादा बढ़िया होगा जो Creative सोचते है, 

या जो लोग अपना Career Design, Branding या Marketing के Field में बनाना चाहते है, और आज के Digital समय में हर Business को Online दिखाना बहुत जरूरी हो गया है, जिसकी वजह से दिन-बा-दिन Graphic Designer की Demand बढ़ते जा रही है,

तो Graphic Designing Course में आपको Adobe Photoshop, Adobe illustrator, CorelDraw, और Canva जैसे Graphic Designing Tools का इस्तेमाल करके Photo Editing, Poster Design, Image Manipulation, Vector logo, Icon, Infographic, Visiting Card, Wendding Card, Banner, Flex Board Design करना सीखाया जाता है, 

#ADCA Course को सीखना क्यों ज़रूरी है: तो आज की Digital समय में सब कुछ Online हो रहा है, जैसे Business Promotion, Instagram Creatives, YouTube Thumbnails सब में Graphic Designer की जरूरत आ रही है, तो आप घर बैठकर Freelancing भी कर सकते हैं, 

जैसे की Upwork और Fiverr पर या फिर आप किसी Digital Marketing Agency, Print Shop या Media House में Full-Time काम भी कर सकते है, या फिर आप चाहे तो Part-Time काम करके पैसे कमा सकते हैं, तो Graphic Designing Course को करने के लिए बस आपका इसमें Interest होना चाहिए 

और यह इस Course को सीखने में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है, यह Institute के Syllabus पर Depend करता है, और Graphic Designing Course Fees भी 15 हज़ार से 50 हज़ार तक हो सकती है, यह भी और Institute के हिसाब से हो सकता है, 

कई जगह Institute में ज्यादा हो सकती है, और कई जगह Institute में Offer के साथ काम भी हो सकती है, तो Graphic Designing Course को Complete करने के बाद आप Graphic Designer, Social Media Executive, Brand Designer, Print Design, Freelancer Designer

 जैसे जॉब Roles में काम करना का मौका मिलता है, तो इस Field में Talent और Skill काफी मायने रखती है, अगर आपको Designing करना पसंद है, या नए-नए Ideas दिमाग में आते रहते हैं, तो आप  Graphic Designing Course जरूर कीजिए!

#Digital Marketing Course!

तो Digital Marketing एक ऐसा Course है, जिसकी Demand आज के Digital समय में बहुत ज्यादा हो चुकी है, यह Course आपके Career के लिए सबसे Best Option रहेगा क्योंकि आज के Digital समय में चाहे छोटा Startup हो या एक बड़ा Brand सब में Digital Marketer की ज्यादा Demand है, TOP 5 Best Computer Course In Gorakhpur For Private Job

 क्योंकि आप इस Course में यह सीखते हैं, कि Online दुनिया में किसी भी Products या Services या फिर Business को कैसे Promote कर सकते है, साथ ही में Sales कैसे बढ़ा सकते है, और कैसे अपने Audience तक पहुचाएं  तो Digital Marketing Course में Social Media Marketing जैसे की Facebook, Instagram, Linkedin पर कैसे किसी भी Brand को Promote करके Followers बढायें 

और Blog Post, Reels, Videos, Post, Caption, बनाने का तरीका बताया जाता है, जिससे आप Content Creation सीख जाते है, फिर Search Engine Optimization (SEO) सीखाया जाता है, की कैसे अपने Website या Blog को Google Search में Top पर लाये जो की ये Organic Traffic लाने बहुत ज़रूरी हिस्सा है, TOP 5 Best Computer Course In Gorakhpur For Private Job

 फिर Ads चलाने का तरीका बताया जाता है, की कैसे Google, Facebook, पर किसी Product का Ads लगाते है, और Email Marketing करना सीखाया जाता है, की कैसे Email के ज़रिये Customer को Newsletters भेजना है, और Automation Set करना है!

 #ADCA Course को सीखना क्यों ज़रूरी है: तो आज के समय में ना. हर छोटी बड़ी Companies को Online Presence बनाने के लिए Digital Marketer की जरूरत बहुत ज्यादा होती है, इसलिए हर Industry में Digital Marketer की Demand बहुत बढ़ रही है,

 फिर अगर आप अपना Business शुरू करना चाहते हैं, तो खुद से ही Marketing करके अपना पैसा भी बचा सकते है, जिससे सारा Control आपके हाथ में रहेगा तो Digital Marketing Course को सीखने के बाद आप Freelancing, Affiliate Marketing, Influencer, Blogging करके पैसे कमा सकते हैं,

 तो Digital Marketing Course को सिखाने में 4 से 6 महीना का समय लगता है, जिसकी Fees 12 हज़ार से 60 हज़ार तक हो सकती है, अब ये Institute या Online Platforms पर Depend करता है, तो Digital Marketing सीखने के बाद आप Digital Marketer, SEO Executive, Social Media Manager, Content Creator, Google Ads & Facebook Ads Specialist, Freelancer Marketer, जैसे जब Roles कर सकते हैं, TOP 5 Best Computer Course In Gorakhpur For Private Job

 तो अगर आप एक ऐसा Career चाहते हैं, जिसमें Creativity हो Growth हो और Freedom हो तो यह Course आपके लिए बहुत ही बढ़िया होगा क्या है, काहे आप Student हो या Job Seeker हो या फिर Business हो Digital Marketing Course को सीखने के बाद आप Multiple Source Of Income बना सकते हैं!

#Conclusion

तो गोरखपुर में आपको अपना Career बनाने के कई Option मिल जाते है, मगर  बात है, आपकी Interest की तो बस अपने Interest को समझे और इन Top 5 Courses में से किसी एक Course को ज़रूर करें यह Top 5 Short-Term Professional Course से अपने Future को नई Direction दे सकते हैं, TOP 5 Best Computer Course In Gorakhpur For Private Job

 यह Course आपको Knowledge के साथ Practical Skills और जब के लिए Ready होने के लिए Confidence बढाता है, इसलिए आपके पास अभी समय है, कि आज ही Decide करे

 और देखें कि आपके Career के लिए कौन सा Course बढ़िया रहेगा तो अगर आपको आज ये Blog Post Helpful लगा हो तो अपने Friends & Family Memeber के साथ Share ज़रूर करें और अगर मन में किसी भी तरह का कोई सवाल हो तो हमसे Comment में जरूर पूछे! TOP 5 Best Computer Course In Gorakhpur For Private Job

Scroll to Top