Top 5 Best Computer Courses After 10th : 10वी पास करने के बाद कौन सा Course करे! (In Hindi)

क्या आप ने भी 10 पास कर ली है, और सोच रहे हैं, कि कोई अच्छा कंप्यूटर Course करने का तो आज का यह Blog Post आपके लिए है, आज के इस Blog Post में हम आपको Top 5 Best Computer Courses के बारे में बताने वाले हैं,
जो आपके लिए Life Changing Course हो सकते है, तो दोस्तों आज के Digital समय में Computer Courses सिर्फ जॉब पाने के मौके ही नहीं खोलता बल्कि आपको Technology की दुनिया में एक Strong Identity भी देता है, आज हर Industry में कंप्यूटर Skills की Demand तेजी से बढ़ रही है,
चाहे एक Medical हो Education हो या फिर Entertainment हो Technology के बिना कुछ भी नहीं चलता है, ऐसे में आपको 10वीं के बाद एक सही Course चुनना आपकी Life के लिए बहुत ही अच्छा फैसला हो सकता है, तो चलिए आज का इस Blog Post शुरू करते हैं!
#DCA Course!
तो DCA Course उन Students के लिए बना है, जो 10वीं या 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई के साथ कुछ ऐसे Practical Skills सीखना चाहते हैं, जिससे उनको जल्दी जॉब मिल जाए तो यह उन लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया Course है, तो अगर आपको कंप्यूटर बिलकुल भी चलाना नहीं आता है,
तो DCA Course आपके लिए Basic से लेकर Intermediate Level तक का Knowledge देता है, DCA Course को सीखने के बाद आपका Confidence बढ़ेगा किसी भी Office या Organization में काम करने के लिए चाहे आपको Billing करनी हो Data Entry करनी हो Email भेजना हो Presentation बनाना हो
या File Manage करना हो तो अगर आपको यह सब काम करना नही आता था तो DCA Course को सीखने बाद Computer की Basic जानकारी हो जाएगी!
DCA Course करने का क्या फायदा है : तो सबसे पहले अगर आपको कंप्यूटर की Basic Knowledge बिल्कुल भी नहीं है, तो हो जाएगी फिर MS Office के Softwares जैसे MS Excel, MS Word, MS Power Point, को चलाना सीख जायेंगे
साथ ही Internet और Email भेजना Receive करना सीखेंगे फिर Basic Hardware की जानकारी मिलेगी और Data Entry और File Manage करना जान जाएंगे तो DCA Course को करने में 6 महीने का समय लगता है, जिसकी Fees 5 हज़ार से 15 हज़ार तक हो सकती है,
यह Institute पर Depend करता है, कई जगह में काम भी हो सकती है, और ज्यादा भी हो सकती है, और DCA Course में Theory के साथ Practical भी कराया जाता है,
फिर DCA Course को सीखने के बाद आप Computer Operator, Office Assistant, Data Executive, Back Office Staff, जैसे जॉब Roles कर सकते है, या फिर Freelancing भी कर सकते है!
#DFA Course! :Top 5 Best Computer Courses After 10th
DFA Course जिसका पूरा नाम (Diploma In Financial Accounting) है, तो यह Course उन Students के लिए है, जिनको Accounting और Finance की Field में Interest हैं,
और अपना Career Accounting और Finance की Field में बनाना चाहते हैं, तो DFA Course में Theory और Practical दोनों तरीके सीखाया जाता है, जिसकी वजह आपको जॉब पाने के Chances बढ़ जाते हैं, क्योंकि आज के समय में इस Skill की हर छोटी-बड़ी Companies में बहुत Demand है,
DFA Course 6 महीने या 1 साल का भी होता है, तो DFA Course की Fees 8 हज़ार से 25 हज़ार तक हो सकती है, यह Institute पर Depend करता है, कुछ जगह Institute में Fees कम ज्यादा होती है!
DFA Course करने का क्या फायदा है : DFA Course में आप Employees की सैलेरी Calculation, PF, ESI, और Tax कैसे Manage करते हैं, फिर India का Most Popular Accounting Software Tally Prime का इस्तेमाल करना सीखाया जाता है,
जैसे की Ledger बनाना Journal Entries करना Balance Sheet बनाना और Profit-Loss के Statements को समझाया जाता है, फिर GST का Proper Billing करना और Return File करने का पूरा Practical जानकारी बताई जाती है, जिसको सीखने के बाद Junior Accountant, Billing Executive, Account Assistant, Payroll & Tax Management जैसी Job Roles में काम कर सकते है!
#DTP Course!
DTP Courseउन लोगों के लिए है, जो Creativity के Field में काम करना चाहते हैं, इस Course में आपको अपने Creativity से Designs और Images को Attractive बनाना होता है, यह एक Short-Term Course है, जिसका पूरा नाम Desktop Publishing है,
जिसमें आपको Designing और Publishing का काम करना सिखाया जाता है, जैसे Poster, Banners, Visiting Cards, और Graphic Designing Softwares शिखाया जाता है, जैसे CorelDraw, Photoshop, Adobe InDesign, Adobe Illustrator साथ ही Layout, Printing, Text, Image, Colour को Mix करके Attractive बनाना सिखाया जाता है,
DTP Course की Fees 10 हज़ार से 25 हज़ार तक हो सकती है, यह तो Institute पर Depend करता है, इसलिए कई जगह कम या ज्यादा भी हो सकती है, DTP Course को सीखने में 6 महीने का समय लगता है!
DTP Course करने का क्या फायदा है : देखिए अगर आपको Designing करना पसंद है, तो आप अपनी Creativity को Career बना सकते हैं, DTP Course एक बहुत ही बेहतरीन जरिया है, कि इस Course से आप Graphic Designing जैसे Skill सीखे फिर Print Media, Advertising Companies
और Digital Marketing Agency में DTP Skilled लोगो की बहुत ज्यादा Demand रहती है, DTP Course को सीखने के बाद DTP Operator, Graphic Assistant, Printing Press Designer, Freelancer Designer, जैसे जॉब Roles कर सकते है!
#Tally Prime With GST! : Top 5 Best Computer Courses After 10th
तो जब बात Accounting और Finance की होती है, तब Tally जैसे Accounting Software की जरूर बात की जाती है, Tally Prime एक ऐसा Software है, जो हर छोटी-बड़ी Companies के Account को Manage करने के लिए होता है, Tally Prime इसलिए बनाया गया है,
की लोग इस Course को सीख कर Accounting Tools और Tax System का Practical जानकारी हासिल करें तो अगर आप अपना Career Finance या Accounting मैं बनाना चाहते हैं,
तो Tally Prime With GST Course आपके लिए बहुत ही बढ़िया Option है, इस Course को सीखने में 6 महीने का समय लगता है, और Fess 8 हज़ार से 20 हज़ार तक हो सकती है, क्योंकि हर जगह Institute में काम ज्यादा होती है!
Tally Prime With GST Course करने का क्या फायदा है : Tally Prime With GST Course में आप Practical तरीके से दोनों Versions का इस्तेमाल करना बताया जाता है, कि कैसे Accounting करते हैं,
फिर GST Entries & Reporting, Accounting Vouchers करना सीखेंगे फिर Inventory और Payroll Manage करना सीकेंगे और Bank Reconciliation करना जानेंगे जिसको सीखने के बाद आप Tally Accountant, GST Executive, Bookkeeper, Account Assistant जैसी जब Roles में काम कर सकते हैं!
#Web Designing Course!
तो आज का समय Digital हो चुका है, जिसकी वजह से हर छोटा-बड़े Business के Owners अपने Business के लिए Online Presence बनाना चाहते हैं, इसलिए उनको एक Web Designing Skilled Person की जरूरत होती है,
और आने वाले समय में ऐसे लोगो की और जादा Demand बढ़ेगी चाहे एक छोटा Business की Simple website हो या एक बड़े Brand की वह अपने Products और Services को अच्छी तरह से लोगों को दिखाने और बेचने के लिए एक Professional Web Designer की तलाश करते हैं,
तो अब आप इस बात से जरूर समझ सकते हैं, कि यह Course उन लोगो के लिए है, जो Creative सोच रखते हैं, और अपना Career एक Growing Field में बनाना चाहते हैं,
तो Web Designing Course को पुरे Practical Training के साथ 4 से 6 महीने के अन्दर सीखाया जाता है, इस Course की Fees 15 हज़ार से 40 हज़ार के बीच हो सकती है, और कुछ जगह Institute में Offers के साथ काम भी हो सकती है!
Web Designing Course करने का क्या फायदा है : तो इस Course में आपको Website के Basic Structure बनाना सिखाया जाएगा जैसे HTML से Website का Frame कैसे बनाएं. CSS से Website को Attractive कैसे बनाएं. JavaScript के
Basic जैसे किसी Button पर Click करने पर कोई Effect आये कैसे लगाएं. फिर WordPress और Hosting को Setup करना और UI/UX के Principles को पढ़ाया जाता है, और Website को ऐसे बनाने का तरीका सिखाया जाता है, कि Mobile में Tablet और Desktop में Website अच्छी दिखे और सही काम करें
तो फिर इस Course को सीखने के बाद आप Front-End Developer, Web Designer, UI/UX Designer, Freelancing, Blogging जैसे जॉब Roles मिलता है, जिसकी Demand आज के समय में बहुत ज्यादा है, तो अगर आपका Passion Creativity और Technology है, तो Web Designing Course आपके लिए बहुत बढ़िया है!
#Conclusion
तो अगर आप अपना एक Strong Career बनाना चाहते हैं, तो यह सारे Courses आपके लिए बहुत जरूरी है, जो आपको कम समय के अन्दर Computer, Technology की बहुत अच्छी जानकारी दे देते हैं, जो आपके करियर में बहुत ज्यादा काम आएंगे चाहे आप जॉब करना चाहो
या फिर Freelancing करना चाहो. तो आज के Digital समय में आपको अपने Interest के हिसाब से एक अच्छा Course चुनना बहुत ज़रूरी हो गया है, इसलिए आज ही आप Decide कीजिए कि आपके Interest के According कौन
सा Course करना सही रहेगा. तो आज हमने इस Blog में आपको बताया की 10वी पास करने के बाद कौन-कौन से Course करना चाहिए. तो अगर आपको आज का Blog पसंद आया है, तो आपने दोस्तों और Family Members के साथ जरूर Share कीजिए और अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो हमें Comment Section में जरूर बताएं!