आजकल के इस तेजी से Grow करती Digital World में Computer Education या Tech Skills का होना बहौत जरूरी हो गया है! और इस Computer Skills को Develop करने का सबसे अच्छा मौका होता है जब आप 10वीं क्लास को पास कर लेते है, क्यूंकि यही समय है अपने Career को बेहतर बनाने के बारे में सोचने का और अपने आप को Best Corporate Jobs के लिए Ready करने का! और कही न कही आपके Mind में भी ये सवाल आ रहा होगा की 10th के बाद कौन कौन से Best Computer Courses है, जिन्हें करने के बाद आपको आसानी से अच्छी Job मिल पाए!

तो आज की इस ब्लॉग पोस्ट “Top 7 Job Oriented Computer Courses After 10th in 2025’ में कुछ ऐसे ही Top 7 Computer Course जो 2025 में आपको अपना Career को बेहतर बनाने और High Paying Job पाने के लिए Best होंगे, जिम्के बारे में बात करने वाले है! तो आइए आगे बढ़ते है!

Top 7 Job Oriented Computer Courses After 10th in 2025

आजकल हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी इंडस्ट्री Computer Skilled Persons की Demand करती है, और हर सेक्टर में चाहे वह बैंकिंग हो आईटी हो या फिर मैन्युफैक्चरिंग आदि जैसी कंपनियों में अच्छे Computer स्किल्स के लोगों की दिन-ब-दिन Demand बढ़ते जा रही है! और एक अच्छा Computer Course आपके लिए एक बेहतर करियर बनाने के लिए ऑपच्यरुनिटीज के रास्ते खोल सकता है! 10th के बाद Computer Course करके ना ही सिर्फ आप अपने एक हाई पेन सैलरी वाली Job पा सकते हैं बल्कि इसके साथ-साथ आप अपने Career को भी स्टेबल कर सकते हैं!

DCA (Diploma in Computer Application)

DCA Course 1 साल से लेकर 6 महीने तक का एक Diploma Course होता है, लेकिन ज्यादातर यह 6 Months का एक Computer Diploma Course ही होता है जिसमें Students को Computer Application के Basics से लेकर Intermediate Level तक की Skill Develop कराई जाती है जिसमें Students को Computer Fundamental, MS Office, Internet, Basic Programming, और Computer के कुछ basic Tools सिखाए जाते हैं!

इस में आप Office Application जैसे MS Office (Word, Excel, PowerPoint) मैं Expert बन जाती थी और इसके साथ ही साथ आप Internet Browser और Email, Basic Computer Programming भी सीख जाते हैं, और इस Course को करने के बाद आप बहुत सारी Job Profiles जैसे Data Entry Operator, Office Assistant, Computer Operator आदि जैसी Profiles पर Job करके एक हाई High Paying Job पा सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं!

ADCA (Advanced Diploma in Computer Application)

अब हम जिस कोर्स की बात करने वाले हैं वह DCA कोर्स का ही एक एडवांस वर्जन होता है जिसका नाम है ADCA और जिसका फुल फॉर्म है (Advanced Diploma in Computer Applications). और इसकी Duration 12 Month की होती है! इस कोर्स में आपको कंप्यूटर की एडवांस नॉलेज दी जाती है, और यह उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा माना जाता है जो कंप्यूटर का फूल डिप्लोमा और एडवांस लेवल का कोर्स करना चाहते हैं! इस कोर्स में आपको कंप्यूटर के हर एप्लीकेशंस की एडवांस नॉलेज दी जाती है,

जिसमें आपको MS office (MS Word, Ms Excel, Ms Power Pinot ) आदि जैसे एप्लीकेशंस को एडवांस लेवल पर सिखाया जाता है! इसमें आपको एडवांस कोडिंग जैसे (जावा पाइथन), डेटाबेस मैनेजमेंट के टूल्स जैसे (SQL), ग्राफिक डिजाइनिंग टूल्स जैसे (Corel DrawPage MakerPhotoShop Etc), Accounting Software जैसे: (Tally Prime) और वेब डिजाइनिंग भी सिखाई जाती है! इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप कॉरपोरेट वर्ल्ड में बहुत सारी जॉब जैसे: सॉफ्टवेयर असिस्टेंट, वेब डेवेलपमेंट असिस्टेंट,  IT सपोर्ट एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि जैसी हाई पेइंग जॉब प्रोफाइल्स के लिए एलिजिबल हो जाते हैं!

DFA (Diploma in Financial Accounting)

DFA Course में Financial Accounting सिखाये जाते है तो अगर आप Accounting और Financial के फील्ड में इंटरेस्ट रखते है और अपना Career बनाना चाहते है तो DFA Course आपके के लिए बेस्ट रहेगा इस Course में आपको (Tally ERP और GST, Financial Statements बनाना Inventory Management, Banking और Taxation) सिखाये जायेंग!

और साथ ही असल में GST निकालने के तरीके बताये जायेंगे जो Real-Work में काम आयेगा अब आप इस Course को सीखने के बाद आज के Digital समय में (Accounts Assistant, Bookkeeper और GST Consultant) जैसे Job के मौके पा सकते है DFA Course Short-term और एक Professional Course है जिसमे Theoretical और Practical दोनों कराये जाते है,

और इस Course के फायदे ये भी है की आप कम पैसे और कम टाइम में अच्छी खासी Financial Accounting की Knowledge हासिल कर लोगे जिसकी वजह से आप बहुत जल्दी ही Job करना शुरू कर सकते है तो अब अगर आप अपना Career Accounting और Financial में बनाना चाहते है तो DFA बहुत बढ़िया Course है जो High-Demand Skill और Job पाने के Opportunities देता है!

CCC (Course on Computer Concepts)

आज इस Digital ज़माने आप चाहे किसि भी Field में काम करते हो लेकिन अब ये ज़रूरी हो गया की Computer की भी Knowledge रखे इसलिए क्यों की अगर आप Goverment Job की तैयारी कर रहे है या फिर अपने Computer Knowledge को Improve करना चाहते है तो CCC Course को ज़रूर कीजये Goverment Exams में Validity मिलेगी और अगर आप Goverment Exams जैसे SSC, RRB, UPSC या किसी भी तरह का Government Exams की तैयारी कर रहे हैं तो CCC का Certificate आपको उस काम के लायक बनाता है!

या फिर अपने Computer Knowledge को Improve करना चाहते है तो ज़रूर CCC कीजिये क्यों की CCC Course करने ये फायदे है की इस Course को Complete करने के बाद आप किसी Clerical या Office के Assistant Role के लिए बिना कोई परेशानी के और Confidence के साथ Apply कर पाएंगे अब Market इस Course को बहुत कम Price में सिखाया जाता है!

जो की आपके लिए बहुत Comfortable Price हो सकती है और 3 से 4 महीने के अन्दर यह Course Complete हो जाता है जिस के वजह से आप अपना Resume को Strong कर सकते है इसमें आपको Computer की Basic Knowledge और Microsoft Office के कुछ Tools सिखाये जाते है जैसे Ms Word, Ms Excel, Ms PowerPoint ये Tools आज कल Offices, Schools, City Malls में Data Management के लिए बहुत जादा Use होते है,

और आपको इस Course में Internet का Use Email पर बात चित करना  Online Safety के बारे में जानकारी बताया जाएगा साथी में Cyber Threat और उनसे कैसे बचे जा सकते है इसकी भी जानकारी बताया जाएगा और Cashless Transaction और  E-Governance Tools जसी (BHIM, UPI, Aadhaar-Enable Services) का Use सिखाया जायेगा जो की अब इस Digilat समय में सीखना बहुत ज़रूरी है!

Tally with GST

दोस्तों Accounting और Finance के Field में Tally का Use सबसे ज्यादा होता है और आज कल छोटी या बड़ी दोनों तरह की Companies अपने Financial Record को Manage करने के लिए Tally  का Use करते हैं मगर जब Tally में GST यानि (Goods And Services Tax) का Module को भी Add किया जाता है तो इसकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाती है!

Tally With GST एक ऐसा Course है जो Accounting के Traditional Concepts के साथ Tax System में भी बहुत Expert बनाता है और अगर आप Accounting की Field में अपना Career बनाना चाहते हैं तो यह Course आपको जरूर सीखना चाहिए इस Course में (Tally ERP का Use, GST, Financial Analysis Tools, Inventory Management, और Taxation) का Use सिखने को मिलेगा और अब Tally With GST Course को Complete करने के बाद आप इस तरह की Job भी कर सकते है जैसे (Accountant, GST Filing Consultant, Financial Analyst, Payroll Manager और Freelancing GST Specialist)!

Digital Marketing

अब यह जो Course है यह 2025 का सबसे ज्यादा डिमांडिंग कोर्स होने वाला है क्योंकि आजकल हर बिजनेस अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सर्विस प्रमोट कर रहा है जिसकी वजह से दिन बा दिन जिसकी वजह से डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड और जरूरत बहुत बढ़ती जा रही है!

इस कोर्स में SEO यानि (Search Engine Optimization), Social Media Marketing, Content Marketing, Email Marketing और PPC Ads सिखाये जाते है डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपको बहुत अच्छी Job करने के मौके मिलते है जैसे Social Media Manager, Digital Marketing Executive, या Freelancing कर सकते है!

Website Designing

अगर आपका इंटरेस्ट क्रिएटिविटी और टेक्नोलॉजी में है तो आपके लिए वेबसाइट डिजाइनिंग का कोर्स बहुत ही बढ़िया होगा क्योंकि आजकल कंपनी को अपनी ऑनलाइन प्रेजेंस दिखाने के लिए एक अट्रैक्टिव वेबसाइट की जरूरत होती है और इसकी वजह से वेबसाइट डिजाइनिंग कोर्स एक हाई डिमांड और क्रिएटिव करियर ऑप्शन है तो वेबसाइट डिजाइन कोर्स में (HTML, CSS, JavaScript, WordPress और CMS Tools, Responsive Website Designing) आपको सीखने को मिलेगा और इस course को कम्पलीट करने के बाद कुछ इस तरह की Job कर सकते जैसे (Website Designer, Front-End Developer, WordPress Developer और Freelance Web Designer)!

Conclusion:

अगर आप Finance, Creativity, Marketing, या Technology में अपना Career बनाना चाहते है तो इन Courses ज़रूर कीजिये क्यों की इन Courses में आपको Professional Knowledge के साथ Practical भी कराये जाते है अब अपने Interest के हिसाब से कोई  Course Choose कीजिये जो आपके के लिए Suitable हो और ये Course सिर्फ आपको Knowledge ही नही देगा बल्कि आपको Confidence और Job भी पाने का मौका देगा सकता है!

तो अब देर किस बात आज  ही DCA, ADCA, DFA, ADFA, CCC, Tally With GST, Digital Marketing, Website Designing, इन सरे Courses में से अपने Interest के हिसाब से कोई Course कीजिये जो अपके  Career को Grow करने में मददगार साबित होंगे हमने इस Blog Post में 2025 के Top 7 Job Oriented Computer Courses के बारे में Detail बताया है जिसकी मदद से अपने Interest के हिसाब से अब कोई भी Course कर सकते है!

  • All Posts
  • Blog
Scroll to Top